परोपकार करना दूसरों की सेवा करना और उसमें जरा भी अहंकार न करना यही सच्ची शिक्षा है
हमारा उद्देश्य है कि अपनी संस्था में ऐसे व्यक्तियों को जोड़े जो किसी न किसी प्रकार से समाजसेवा से जुड़े हो। जरूरी नही की आप किसी की मदद पैसे से ही करें हमारा मानना है कि यदि कोई व्यक्ति टीचर है तो यदि वो किसी गरीब जरूरत मंद बच्चे को निःशुल्क पढ़ाई कराता है तो ये भी परोपकार ही है
संस्था का उद्देश्य-
हमारा उद्देश्य है कि अपनी संस्था में ऐसे व्यक्तियों को जोड़े जो किसी न किसी प्रकार से समाजसेवा से जुड़े हो। जरूरी नही की आप किसी की मदद पैसे से ही करें हमारा मानना है कि यदि कोई व्यक्ति टीचर है तो यदि वो किसी गरीब जरूरत मंद बच्चे को निःशुल्क पढ़ाई कराता है तो ये भी परोपकार ही है
यदि कोई व्यक्ति चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा है और वो किसी जरुरतमंद की सहायता करता है तो ये भी परोपकार है
यहाँ तक की किस भटके हुए को (जो गलत संगति में पड़ा हो) सही रहा दिखाना भी परोपकार ही है।
ऐसे ही व्यक्तिओ की हमारी परोपकार संस्था में हार्दिक स्वागत है आइये साथ मिलकर अपने आस पास के जरूरतमंदों की मदद करो और उनको भी समाज मे सम्मान से जीने का हक प्रदान करे।
